व्यापार बंधु की बैठक आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार मैं संपन्न हुई जिसमें पुर्व के बिन्दुओं पर चर्चा की गयी नगर निगम की रोड़ नाली निर्माण के साथ भालोटीया माकेट की रोड़ बनाने सम्बन्धित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का निदेश दिया वही चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने फल मण्डी सब्जी मंडी में आने वाले माल वाहनों को सुबह की नौ ईन्टी में रोके जाने की छुट सुबह नौ बजे तक की मांग की गयी जिसपर अध्यक्ष महोदय ने नौ बजे तक उपरोक्त मण्डी मे आने जाने वाले वाहनों पर छुट का निदेश सम्बन्धित विभाग को दे दिया है वही सिंघानिया ने गणेश महा उत्सव के दौरान 2 धोंडो की मृत्यु पर घोडा मालिक को पांच पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की कहा कि धोंडो की बदौलत काफी लोगों की जान बच गई बिधुत विभाग धोडा मालिक को शीघ्र मुआवजा दे जिसपर अध्यक्ष महोदय ने बिधुत विभाग को मुआवजा देने के निर्देश दिये है सिंघानिया ने चोरी चोरा रेलवे गेट संख्या 147बी पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जिसपर सम्बन्धित विभाग को उपरोक्त प्रकरण पर कारवाई के निदेश दिये गये है सिंघानिया ने न्यू कालोनी माधोपुर मे बिधुत व्यवस्था ना होने पर वहां के लोगों की परेशानियों से अवगत कराते हुए शीघ्र अती शीघ्र बिधुत सप्लाई चालु करने की मांग की गयी जिसपर अध्यक्ष महोदय ने अधिशासी अभियन्ता को शीघ्र विधुत सप्लाई चालु करने का निदेश दिया है वही अध्यक्ष महोदय ने जानकारी दी कि बैगेर पार्किंग के होटल नर्सिग होमो पर कारवाई के निदेश दिये गये है
शहर में जंजर बिधुत पोल एव जंजर तारों को हटाने की मांग पर विधुत विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने बताया है कि टेण्डर हो गयें हैं शहर के पांच सौ खम्भों एवं जंजर को 15 दिन मे हटाने का काम चालु हो जायेंगे वही सिंघानिया ने गल्लां मण्डी महेवाके मुख्य मार्ग पर बने रहने नाले का काम नगर निगम की ढिलाई के कारण रूका हुआ जिससे आयें दिन दुर्घटना हो रही है जिसपर नगर निगम के अधिकारी ने शीघ्र अती शीघ्र काम पूरा करने का आश्वासन दिया है । बैठक में *चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, योगेन्द्र नाथ दुबे, रमेश गुप्ता, अभिषेकशाही, भुवनपति निराला, अरसद जमाल शमानी, मणि नाथ गुप्ता, जे पी मिश्रा, अंजुनराजभर,सन्तोष कुमार* सहित काफी संख्या में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें