चौरीचौरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने व वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी के संबंध में चलाए गए अभियान के परिक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा राजू सिंह के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे मिथुन पासवान पुत्र रामजनक पासवान निवासी रउतैनिया सरदारनगर को गिरफ्तार कर चौरीचौरा पुलिस ने बहुत ही बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जाता है कि मिथुन पासवान पुलिस के ऊपर हमला व पुलिस की पिस्टल लूट जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है जनपद के विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तारी के समय पुलिस पर हमला करने की कोशिश किया लेकिन पहले से चौरीचौरा पुलिस अपनी टीमों के साथ मुस्तैद थी गिरफ्तारी के दौरान मिथुन पासवान की मां लक्ष्मीना देवी को भी गिरफ्तार किया गया।लक्ष्मीना देवी मिथुन पासवान को गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश किया था जिसमें मां लक्ष्मीना ने भरपूर सहयोग की थी मिथुन पासवान की गिरफ्तारी से चौरीचौरा पुलिस ही नही गोरखपुर जनपद की पुलिस राहत की सांस ली।मिथुन के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर, दो लोडेड मैगजीन, कारतूस 32 बोर एक अदद, काली पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद किया।पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।इस दौरान चौरीचौरा के थानेदार राजू सिंह समेत थाने के अन्य स्टॉप भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें