चिलुवाताल थाने पर आगंतुक कक्ष  का एसएसपी ने किया उद्धाटन



         गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता चौकी व थानों की दशा एवं दिशा सुधारने पर हमेशा तत्पर हैं उसी के क्रम में चिलवाताल  थाने पर सुव्यवस्थित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन कर आने वाले फरियादियों के लिए समर्पित किया थाने पर आने वाले फरियादियों को बैठने सहित अन्य सुविधाओं हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसे थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने पहल करते हुऐ जन सहयोग से भव्य आगन्तुक कक्ष का निर्माण करा कर आगन्तुकों के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समर्पित कराया।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह थाना  प्रभारी चिलवाताल सूर्यभान सिंह चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार सिंह मजनू चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा तथा चिलवाताल थाने के अंतर्गत आने वाले सभी चौकी प्रभारी एसएसआई व थाने के एसआई व अन्य सभी स्टाप तथा सम्भ्रान्त गणमान्य मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ