हाईटेंशन तार का ग्रामीणों ने किया विरोध


चौरीचौरा।सरदारनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग के हरिजन बस्ती टोला पर स्थित प्राथमिक विधालय के गेट से सटे ऊपर रास्ते से हाईटेंशन तार लगाकर एक फैक्ट्री को बिजली सप्लाई देने की तैयारी चल रही है।बुधवार को ग्रामीण ने जमकर हंगामा कर हाईटेंशन का तार का विरोध किया।गांव के लोगो का कहना है कि विधालय से सटे हाईटेंशन लगाना दुर्घटना को दावत देने के बराबर हैं।ग्रामीणों के जमकर हंगामा करते हुए कहा कि अगर विधालय के निकट से भी हाईटेंशन तार गया तो हम लोग बच्चो को स्कूल नही भेजेंगे।विधालय के प्रधानाध्यापक ने पहले ही बिजली विभाग और अपने उच्च अधिकारियों को पत्रक देकर हाईटेंशन तार का विरोध कर चुके है।मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर हंगामे को शांत कराया।


टिप्पणियाँ