ओवरब्रिज बनवाने की समुदाईक स्वास्थ केंद्र,विद्युत उपकेंद्र व शिक्षकों ने की मांग


शहीदनगर चौरी चौरा रेलवे  गेट संख्या 147 बी पर ओवरब्रिज की जरूरत को स्थानीय ब्यापारियों ,नेतावो,अधिकारियो के नजर अंदाज करने के बाद अब समुदाईक स्वास्थ केंद्र,33/11विद्युत उपकेंद्र,गंगा प्रसाद बालिका विधालय,नेहरू स्मारक बालिका इंटर कालेज,गोकुल सर्वेंट स्कूल के शिक्षकों व सभी स्टाफ से  हस्ताक्षर  अभियान चला कर इसे माननिय प्रधान मंत्री जी,माननिय रेल मंत्री जी,माननिय मुख्यमंत्री जी व संबंधित विभाग तक पहुंचाने की मुहिम अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला के नेतृत्व  में घूम घूम कर हस्ताक्षर  करवाए  l


टिप्पणियाँ