पुलिस लाइन सभागार में हुई व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक

आज दिनांक 26-11-2019 को  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी क्राइम श्री अशोक कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा जाम से निजात दिलाने के साथ सभी थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ तहरीर की रिसीबीग दिये जाने के साथ टप्पे बाज़ी की घटनाओं का शीघ्र अती शीघ्र खुलासा कराने के साथ  शासन द्वारा दिए गए बिंदुओं पर चर्चा हुई और विभिन्न व्यापारी  बाजारों में पुलिस पिकेट सहित अन्य व्यापारी समस्याओं के समाधान की चर्चा हुई और पिछली मीटिंग में उठाए गए कुछ बिंदुओं का समाधान हुआ बैठक में प्रमुख रूप से चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया , मणिनाथगुप्ता,    रमेशचंदगुप्ता, अरशदजमालशमानी, भुवनपतिनिराला, योगेंद्रनाथदुबे, अभिषेकशाही, संजयजायसवाल,  पंकज गोयल,  संतोष अग्रवाल, विशाल गुप्ता , महानगर की अन्य व्यापारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे


टिप्पणियाँ