विधायक संगीता यादव ने सामूहिक विवाह में नव दम्पति को दिया आर्शीवाद
चौरीचौरा।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को तरकुलहा मन्दिर पर क्षेत्र के बासठ जोड़े परिणय सूत्र में बंध कर इस योजना के गवाह बने।तरकुलहा में सरदारनगर से तीस और ब्रहमपुर से बत्तीस जोड़े शामिल थे।इस बासठ जोड़े में मात्र दो जोड़े ही अल्पसंख्यक थे।दोनो ब्लॉक के अधिकारियों ने सामूहिक विवाह योजना में दिए जाने वाले सामानों को दिया।पूरे विधि विधान से सभी जोड़ो की शादी हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चौरीचौरा की लोकप्रित विधायक संगीता यादव ने सभी नव दम्पति को आर्शीवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान चौरीचौरा के उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, सरदारनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत परमात्मा प्रसाद पांडेय, सरदारनगर प्रधान संघ अध्यक्ष आद्या प्रसाद पासवान, ब्रह्मपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाल मोहन यादव, शिवेश ओझा, भोपा बाजार प्रधान प्रकाश चंद जायसवाल, रामपुर रकवा प्रधान श्रवण मौर्या, चौरा बीडीसी सदस्य अब्दुल मजीद अली, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, ओडीएफ टीम लीडर भुल्लन पासवान, खंड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, हियुवा नेता अवधेश जायसवाल, सभासद योगेंद्र जायसवाल, सज्जन जायसवाल, सोनू चौरसिया, संदीप कुमार समेत सरदारनगर व ब्रह्मपुर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें