गोरखपुर: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के सत्या नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर में बीते शनिवार को बेतियाहाता निवासी वीरेंद्र मौर्य पुत्र रामबली मौर्य को हर्निया के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था।परिजनों ने बताया कि आपरेशन होने के सब कुछ ठीक-ठाक था। लेकिन आज दोपहर बाद जब उनका हाल चाल पूछा गया डॉक्टरों ने उनके डेथ की बात बताई।
इस संबंध में डॉक्टर के सहयोगी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मरीज की मौत पानी पिलाने की वजह से हुई है फिलहाल भारी संख्या में परिजन अस्पताल के बाहर मौजूद रहे और वह तहरीर देकर अस्पताल के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका यह भी आरोप है कि इस अस्पताल में पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन अपने रसूख के दम पर इस अस्पताल पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी फिलहाल अस्पताल में प्रबंधक या सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं था। मौके पर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें