डीएम और एसपी ने जेल में मारा छापा


 बस्ती, आधी रात में बस्ती जिला कारागार पर पड़ा छापा


डीएम आशुतोष कुमार और एसपी हेमराज मीना ने भारी पुलिस बल के साथ जेल में मारा छापा ।


छापे के दौरान जेल से बरामद हुए एक मोबाइल और एक चार्जर।


जेल में घंटों चलती रही छापेमारी।


जेल में पड़े अचानक छापे से जेल प्रशासन के छुटे पशीने।


छापे के दौरान एएसपी पंकज, एडीएम रमेशचंद्र, सीओ गिरीश कुमार सिंह, सीओ शिव प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव,  सर्वेश रॉय के साथ कई थानों पर प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस के जवान , और महिला कांस्टेबल रही  मौजूद।


रिपोर्ट- विवेक गुप्ता
मो- 9628737521


टिप्पणियाँ