बांसगांव में सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर किया तालाबंदी, बैठे धरने पर

 गोरखपुर । नगर पंचायत बांसगांव में अध्यक्ष और सभासदों की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है । पिछले कई हफ्तों से नगर में सफाई व्यवस्था ठप होने के मुद्दे को लेकर सभासदों ने आज नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दे दिया है।
वहीं नगर पंचायत बांसगांव के सभासद विनय सिंह ने बताया कि सफाई व्यवस्था पुनः बहाल करने के लिए 72 घंटे का नोटिस दिया गया था जिसकी समय सीमा आज समाप्त हो गयी। इसके बाद हम सभी सभासद धरने पर बैठ गए हैं और नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कई हफ्तों से सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।
वहीं अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा आवश्यक प्रपत्रों पर हस्ताक्षर न किए जाने के फलस्वरुप कार्य कराना संभव नहीं हो पा रहा है।
इस सम्बंध में निकाय प्रभारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह का कहना है कि सभासदों द्वारा दी गई नोटिस या मीडिया के माध्यम से किसी प्रकरण को संज्ञान में लेने में कुछ प्रशासनिक दुश्वारियां हैं लेकिन नगर पंचायत के संबंध में कोई भी प्रकरण अगर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें संदर्भित किया जाएगा तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
मामले में बांसगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही का कहना है कि उनके द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से लगातार सफाई व्यवस्था से संबंधित प्रपत्र ओं की मांग की जाती रही ताकि पत्रों को देखकर उस पर हस्ताक्षर किया जाए लेकिन आवश्यक कागज़ात प्रस्तुत न किये जाने से यह समस्या आयी । उन्होंने बताया कि जब उन्हें सभासदों के धरने की सूचना मिली तो अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह कान्हा उपवन का निरीक्षण करने निकल गए थे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज समस्या का समाधान हो जाएगा। 


टिप्पणियाँ