सिद्धार्थनगर: गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव के पास सोमवार की सुबह कोहरे की वजह से एक बाइक धान कुट्टी ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गई। इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उन्हें पीएचसी बांसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से एक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इटवा थानाक्षेत्र के सगरा गांव निवासी सोनू चौहान (24) पुत्र राजू चौहान व विशुनपुर निवासी बाबूलाल चौहान (26) पुत्र राजाराम चौहान सोमवार की सुबह एक ही बाइक से बांसी जा रहे थे। अभी वे गोल्हौरा थानाक्षेत्र के महुआ कला गांव के पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे कि घना कोहरा होने की वजह से आगे जा रही धान कुट्टी ट्रैक्टर को देख नहीं पाए और पीछे से उनकी बाइक घुस गई। घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पीएचसी बांसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सोनू की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी। थानाध्यक्ष महेंद्र चौहान ने कहा कि ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें