हथौड़े के वार से महिला को मौत के घाट उतारा, बच्‍चों के साथ पति फरार


         महराजगंज: सोनौली कस्बे में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की सोमवार को हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई। कमरे में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिलने पर सोनौली पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना में मृतका के पिता की तहरीर पर महिला के पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं घटना के बाद से हत्यारोपित पति बच्चों के साथ फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापे मार रही 
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी आखिर खान अपनी पत्नी सकीना व दो बच्चों के साथ लंबे समय से सोनौली में किराये के मकान में रहता था। सोनौली में ही रोजगार कर परिवार की परवरिश कर रहा था। सोमवार को पति-पत्नी में कुछ विवाद हुआ। आरोप है कि इसके बाद हथौड़े से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद मौके पर ही सकीना की मौत हो गई। घटना के बाद पति आखिर अली दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। 
*मृतका के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस*
बेटी सकीना की हत्या की खबर सुन उसके पिता इरशाद सोनौली पहुंचे। बेटी की लाश देख दहाड़े मारने लगे। सोनौली कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर अपने दामाद पर ही बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सकीना के पति आखिर अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ