प्रयागराज, प्रयागराज कांग्रेस महासचिव हसीब अहमद ने लोकसभा में पेश 2020-21 के आम बजट को “कोरोना वायरस” बताते हुए इसे देश के लिए घातक बताया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चीन में कोरोना ने कहर बरपाया है उसी प्रकार आम बजट देश की आम जनता के लिए हानिकारक है।
महानगर महासचिव ने कहा कि वित्त मंत्री को सोचना चाहिए था भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम लोगों से वोट तो हासिल कर देश की बागडोर हासिल कर लिया लेकिन उन्होंने जनता का कुछ भी ध्यान नहीं दिया। उन्हाेंने कहा कि
वित्त मंत्री ने छात्रों, बेरोजगारों और महिलाओं को इस आम बजट में कुछ भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं एवं अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कुछ भी ठोस व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए गये हैं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है। यह सरकार की संकीर्ण मानसिकता को प्रतिबिम्बित करता है। यह बजट, बजट नहीं बल्कि एक्सपायरी डेट की चाकलेट है जो खाने में स्वाद तो देगी लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस बजट
से देश की जनता को जो उम्मीदें थीं वह साबित नहीं हो पायीं। उन्होने कहा कि केन्द्र की श्री मोदी सरकार को इस बार में सोचना पड़ेगा जो बजट पेश किया गया है, इस बजट पर पुनर्विचार करेंगे या इस बजट से कोरोना वायरस की तरह देश में लोगों को प्रभावित करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें