31 मार्च तक स्तूप वा संग्रहालय हुआ बंद, पर्यटक वापस


         कुशीनगर:कोरोना वायरस की देखते हुए सिद्धार्थनगर जिले में कपिलवस्तु स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कपिलवस्तु संग्रहालय कपिलवस्तु स्तूप गनवरिया प्राचीन स्थल, राजप्रसाद, एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय को 31 मार्च तक के लिए बन्द कर दिया गया है। कपिलवस्तु संग्रहालय के सहायक पुरातत्व विद डॉ. केबी शर्मा ने बताया भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के स्मारक निदेशक डॉ.अर्विन मंजुल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आगामी 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है। पर्यटक स्थल को बंद करने के वजह से मंगलवार को भारी संख्या में पर्यटकों को वापस होना पड़ा। 


टिप्पणियाँ