55 शीशी नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


           सिद्धार्थनगर: प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ टी.डी.सिहं के नेतृत्व में तस्करी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत ढेबरुवा पुलिस द्वारा कल्लनडीहवा से 25 व  30 शीशी नेपाली शराब के साथ 02 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र राम नारायन निवासी हृदय नगर थाना ढेबरुआ  दीपचन्द पुत्र रामलाल निवासी औरहवा थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर् है । उक्त बरामदगी में महेश सिहं  चौकी प्रभारी बढ़नी, हे0 का0 विजय यादव, का0 संजय सिहं रहे व संजीत कुमार रहे । 


टिप्पणियाँ