आप सब घर पर रहें और सुरक्षित रहें यही प्रशासन की मंशा है-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर

गोरखपुर वसियों की माँग पर और onlinefoodz की अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन और तहसील सदर टीम द्वारा फ़ोन के माध्यम से ज़रूरत की वस्तुएँ आर्डर करने की शुरुआत की गयीं है।आप फ़ोन द्वारा आवश्यक वस्तुएँ आर्डर कर अपना आर्डर प्लेस  कर सकते है।डिजिटल पेमेंट जैसे googlepay,paytm,BHIM,cash on delivery के माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं ।इसमें ज़रूरत की सारी वस्तुएँ आपको बाज़ार मूल्य पर ही मिलेंगी।जो जरूरत की चीजें हैं उनको आपके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा बहुत अभिनव प्रयोग किया गया है ।तहसील सदर इस मुश्किल घड़ी में आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है।आप सब घर पर रहें और सुरक्षित रहें यही प्रशासन की मंशा है-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर।


टिप्पणियाँ