गोरखपुर: बीती रात मोहद्दीपुर सड़क हादसे में मृत शिव कुमार की बहन की 12 मार्च को शादी तय थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। देर रात पांच बहनों के इकलौता भाई की मौत की खबर पर परिवार में मातम छा गया। जिस घर से मंगलगीत सुनाई पड़ रहे थे वहां से रोने का अलाप सुनाई पड़ने लगा।
मूलत: पादरी बाजार क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना परिवार के साथ कूड़ाघाट, पिपरडाड़ी में रहते है। वह साइकिल की दुकान के साथ सब्जी बेचकर परिवार को भरण-पोषण करते हैं। उनकी पांच बेटियों पर इकलौता बेटा 17 वर्षीय शिव कुमार था। उनके दूसरे नंबर की बेटी राधा की शादी 12 मार्च को तय थी। बहन की धूमधाम से शादी की तैयारी में शिवा जुटा हुआ था। शादी में आमंत्रित करने के लिए वह सुबह ही बाइक से कार्ड बांटने निकल जाता था। बुधवार की देर रात भी वह अपने दोस्त अर्पित पुत्र तेजस्वी के साथ कार्ड बांट कर घर जाने के लिए निकला। वह अभी मोहद्दीपुर से आगे हाईडिल कॉलोनी, गेस्ट हाउस के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी वहां मातम छा गया। माता-पिता और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
*आठ माह पहले पिता से खरीदवाया था बाइक*
पांच बहनों में इकलौता बेटा होने के चलते शिव कुमार परिवार का दुलारा था। पिता मुन्ना ने बताया कि एक साल पहले वह बाइक खरीदने की जिद पर अड़ गया। उसके दोस्तों ने एक साल पुरानी पल्सर बाइक बिकने की जानकारी दी। उसकी इच्छा पूरी करने के लिए 60 हजार रुपये में बाइक को खरीद लिया। आज उसकी बाइक की तेज रफ्तार ने उसके घर के चिराग को छिन लिया। बाइक खरीदने के उस मनहूस घड़ी को याद कर पिता की आंखे नम हो जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें