बस्ती:बस्ती की आरपीएफ टीम ने छपिया रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिलीप वर्मा को स्टेशन परिसर में चोरी छिपे से पेड़ कटवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को उन्हें गोरखपुर स्थित रेलवे के कोर्ट में हाजिर किया गया। अधीक्षक पर अपने भाई व दो अन्य लकड़ी माफियाओं की मिलीभगत से स्टेशन परिसर में ही दर्जन भर शीशम के पेड़ कटवाने का आरोप है।
आठ फरवरी को बस्ती-गोंडा रेलखंड स्थित स्वामी नारायण छपिया स्टेशन भवन से महज 50 मीटर दूर वन माफियाओं ने तकरीबन ढाई लाख रुपये कीमत के दर्जन भर शीशम के पेड़ धराशायी करा दिए। इन पेड़ों को लगभग 15 किमी दूर स्टेशन अधीक्षक दिलीप वर्मा के मूल निवास स्थान तेजपुर, हथनिखास, खोड़ारे व मसकनवा स्थित बाग में छिपा रखे थे। इस बात की भनक किसी को भी नहीं लग सकी थी। बस्ती के आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव की टीम ने 17 फरवरी को छापेमारी के दौरान लकड़ी के बोटे बरामद कर लिया था। मौके से शिवम निवासी छपिया, जिला गोंडा को गिरफ्तार कर लिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें