गोरखपुर:शहर में बिना पार्किंग वाले व्यावसायिक भवनों पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) कार्रवाई करने जा रहा है। उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने सभी अवर अभियंताओं को पत्र लिखकर ऐसे भवनों का स्थलीय सत्यापन करने का निर्देश दिया है। सत्यापन के बाद एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देनी होगी, उसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।
आवागमन के लिए हो रही परेशानी
जीडीए बोर्ड की 114वीं बैठक में महानगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान समय में कई प्रतिष्ठान हैं, जहां पार्किंग व्यवस्था संचालित न होने से आवागमन में व्यवधान होता है। जीडीए के अभियंता ऐसे भवनों का निरीक्षण करेंगे और वहां पार्किंग को लेकर रिपोर्ट देंगे।
ऐसे निर्माण, जिनके मानचित्र जीडीए से स्वीकृत हैं और उसमें पार्किंग का प्रावधान भी है। लेकिन, उसका उपयोग पार्किंग से अलग किया जाता है। ऐसे निर्माण, जिनके मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत हैं और पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन गाडिय़ां खड़ी नहीं होतीं। ऐसे निर्माण, जिनका न तो मानचित्र स्वीकृत है और न ही पार्किंग का प्रावधान है।
*व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग व्यवस्था बहाल होगी*
इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था बहाल कराई जाएगी। पार्किंग न होने की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें