ब्रेकर पर बेकाबू हुई बाइक, महिला की मौत, बेटा गम्‍भीर रूप से घायल


       देवरिया: फुलवरिया-मझौली मार्ग पर सोमवार को खोरहवा चौराहा के निकट बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका छह साल को बेटा गंभीर रूप से घायल है। ब्रेकर के कारण बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।    
  खामपार थाना क्षेत्र के दिसतौली ग्राम पंचायत के पटखौली निवासीनी रौशनतारा (32)  पत्नी हासिम सोमवार को भटनी थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी अपने भाई नासिर हुसैन के साथ मोटरसाइकिल से अपने छह वर्षीय बेटे का इलाज कराने सलेमपुर गई थी। वापस लौटते समय मझौली फुलवरिया मार्ग पर खोरहवा चौराहा के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो जाने से वह सड़क पर गिर गई। 
महिला का बेटा भी घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


टिप्पणियाँ