चेम्बर ऑफ ट्रैडर्स ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया भोजन


            गोरखपुर:चेम्बर ऑफ ट्रैडर्स साहबगंज और नागरिक सुरक्षा कोर के संयुक्त तत्वाधान में आज  A D M सिटी राकेश श्रीवास्तव के पहल पर कारोंना बीमारी जैसी वैश्विक महामारी की वजह से  जो मजदूर , ठेले वाले ,और जो  लोग रोज अपनी रोजी रोटी कमा कर खाते है उन पर इस समय खाने का संकट आ गया है इस विषम परिस्थिति को देखते हुए  संग़ठन ने सेवा भाव से आज इन लोगो को प्रशासन के सहयोग से आजाद चौक, जिला चिकित्सालय,बसस्टेशन व खुनीपुर के पास भोजन वितरण किया गया।
वितरण के समय चेम्बर ऑफ ट्रैडर्स साहबगंज केसंरक्षक मनीष चाँदवासिया ,अध्य्क्ष अनूप किशोर अग्रवाल, महामंत्री कमलेश अग्रवाल सदस्य इंदर अग्रवाल समेत आदि लोगो का सहयोग रहा । 


टिप्पणियाँ