इंटर के छात्र की लाश जंगल में पेड़ से लटकती मिली


         सिद्धार्थनगर: मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर नंबर तीन के मिठवल गांव के पास जंगल में बुधवार को एक इंटर के छात्र की लाश पेड़ से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के मिठवल गांव निवासी बृजेश (18) पुत्र गौरी नेहरु इंटर कॉलेज ककरहवा में इंटर का छात्र था। वह मंगलवार की शाम से ही घर से गायब था। 
परिवारीजनों ने उसकी काफी तलाश की पर पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह गांव के करीब ही मौजूद जंगल की ओर ग्रामीण गए तो बृजेश के शव को रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता देख घर वालों को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी। 
सूचना मिलने के बाद मोहाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मोहाना थानाध्यक्ष राधेश्याम राय का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। 


टिप्पणियाँ