जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारी संगठनों की बैठक

 


 


गोरखपुर ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि गोरखपुर के श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखपुर  की उपस्थित में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में व्यापारी संगठनों की बैठक डीएम सभागार में हुई जिसमें मौजूदा कोरोना  वायरस को लेकर आमजन के हित में रोजमर्रा वस्तुओं की उपलब्धता  के संबंध में  महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए सिंघानिया ने बताया कि सर्वप्रथम गोरखपुर में बैंकों की टाइमिंग सुबह 8:00  बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी वही वही  थोक व्यापारी रात 11:00 बजे की नो एंट्री में गाड़ी मंगा सकते हैं और सुबह 4:00 बजे के अंदर हर हालत में गाड़ी खाली हो कर बाहर हो जानी चाहिए उसके बाद थोक व्यापारी सुबह 5:30 से 9:30 तक अपना व्यापार कर सकते हैं वही सिंघानिया में  यह भी बताया  की थोक व्यापारियों को माननीय जिलाधिकारी महोदय  द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह लोग अपने यहां फुटकर में खुलता कोई भी सामान नहीं बेचेंगे वहीं फुटकर के दुकानदार भी अपनी दुकानें सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे तक खोलेंगे साथी सिंघानिया ने कहा कि यह भी निर्देश दिए गए हैं कि फुटकर  और थोक के व्यापारियों को यह भी सावधानी बरतनी होगी कि शासन एवं प्रशासन द्वारा जो दूरी निर्धारित की गई है उतनी दूरी पर कस्टमर  संपर्क में रहेंगे कोई भी कस्टमर नियमों के विरुद्ध नहीं खड़ा होना चाहिए दवा की दुकानें पूरी तरह से खुली रहेंगी वही  सब्जी पर प्रशासन द्वारा पूरे मोहल्लों में उपलब्ध कराई जाएगी सब्जी की गाड़ियां जो बाहर से ट्रक आती है पूरी तरह से छूट दी गई है वहीं फुटकर के खरीददार सब्जी लेने थोक मंडी में नहीं जाएंगे थोक मंडी किसी भी तरह फुटकर वालों को सब्जी नहीं देगे प्रशासन सभी जगह फुटकर में सब्जी उपलब्ध करा रहा है उपरोक्त सभी प्रकरण पर  श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ ही  जिले के उच्च अधिकारी उपरोक्त स्थल पर नजर रखे रहेंगे


टिप्पणियाँ