केंद्र एवं राज्य की सरकारें देश से कोरोना वायरस संक्रमण शीध्र ही समाप्त करने में सफल होंगे- भुवनपति निराला


   चौरी चौरा, कोरोना वायरस  संक्रमण से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है इसमें कोई दो राय नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने,के लिए जो व्यवस्था, इंतजाम किया है तथा बड़े पैमाने पर व्यवस्था करने के लिए कहें है।अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने व्यापार मण्डल की ओर से स्वागत,अभिनंदन किया है। 
        मान्नी्य मुख्यमंत्री जी की इस बात का भी स्वागत किया है कि उत्तर-प्रदेश के कमजोर तबके, नागरिकों के लिए एक एक हजार रुपया आर्थिक सहयोग देने की घोषणा किया है तथा दो माह का राशन फ्री भी देने की घोषणा किया है जो सराहनीय क़दम है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें आपस में तालमेल से कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने में शीघ्र ही सफलता प्राप्त करेंगे।


टिप्पणियाँ