कोरोना वायरस के बचाव हेतु हुई आवश्यक बैठक


     गोरखपुर:महापौर कार्यालय में महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में करोना वायरस संक्रमण से बचाव से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह,वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आर0एन0 सिंह, आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 के0आर0 सिंह, डा0 चन्द्रभान यादव, मेडिकल अफसर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, नगर निगम के सभी अधिकारी उप सभापति अजय राय सहित पार्षदगण उपस्थित हुए। महापौर द्वारा चिकित्सको से करोना वायरस से गोरखपुर महानगर के लोगों को बचाव के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसपर डा0 आर0एन0 सिंह ने बताया कि डब्लू0एच0ओ0 द्वारा इस रोग को महामारी के रूप में लेते हुए इससे बचने का सुझाव दिया गया। डा0 द्वारा बताया गया कि इस मर्ज के संक्रमण से 90 प्रतिशत मरीजों में 100 से 105 डिग्री तक बुखार हो जाता है फेफड़ों में संक्रमण होकर पूरे शरीर में वायरस फैल जाते हैं तथा उसके मुॅह से निकल कर वातावरण में वायरस फैल जाता है जिससे बचने का प्रमुख उपाय यह है कि संक्रमित मरीज से दूरी बनाये रखे, हाथ को साबुन आदि से खूब अच्छी तरह ऊंगली के आस-पास की जगहो को खूब रगड़कर गट्टे तक धूल ले मुॅह को भी धुले तथा बार-बार नाक और मुॅह में ऊगली न डाले, संक्रमित मरीज के पास जाने पर मास्क का उपयोग अवश्य करें, तथा मास्क उपलब्ध न होने पर रूमाल में नैपकीन रखकर एक फोल्ड करने के बाद नाक और मुॅह पर रूमाल को बांधे प्रतिदिन अथवा 8 घण्टे पर रूमाल में लगा नैपकीन बदल दें। जिस मरीज को संक्रमण का सन्देह हो बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश एवं प्रयास से एक आधुनिक लैब स्थाापित किया गया है जो पूरे भारत के जाने-माने लैबों में से एक है जहाॅ इसकी जाॅच अच्छी तरह से की जाती है वहाॅ जाॅच अवश्य करायें। डा0 के0आर0 सिंह द्वारा करोना के मर्ज से बचाव हेतु आयुर्वेदिक सामग्री जैसे-तुलसी गिलोय और काली मिर्च इन तीनों चीजो का मिश्रण करके पिया जा सकता है यदि चाहे तो चाय की पत्ती भी उसमें डालकर चाय के रूप में उसका इस्तेमाल करें सिससे करोना मर्ज के संकमण से बचा जा सकता है बचाव में कम्बल के इस्तेमाल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कम्बल के ऊपर कवर लगाया जाए तथा उसे बराबर साफ किया जाए। एक उपाय यह भी बताया गया कि बाहर से आये हुए रूपयों को भी अपने घरों में घूप में सूखया जाए ताकि रूपयों में यदि वायरस हो तो धूप में खत्म हो जाए। 
उक्त के अतिरिक्त नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को महापौर द्वारा निर्देशित किया कि महानगर मे स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक कर्मचारी लगाकर नालियों में स्र्पेइंग (छिड़काव) कराया जाए तथा इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिस नाली, नाला रूके हुए में छिड़काव कराया गया है सप्ताह अन्त होने के पूर्व ही पुनः स्र्पेइंग हो जाए साथ प्रत्येक वार्डो में रात्रि में फागिंग कराने की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा पार्षद से प्रतिदिन की कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्याे की जानकारी देते हुए उनसे रजिस्टर पर वार्ड के अन्य नागरिको के साथ ही हस्ताक्षर कराया जाए। महानगर में कूड़ा निस्तारण एवं सफाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चत कराया जाए। महानगरवासियों से महापौर द्वारा अपील किया गया है कि अपने आस-पास कहीं भी कूडा इकट्ठा न होने दे प्रतिदिन सफाई कर्मचारी, सुपरवाइजर एवं पार्षद से दूरभाष पर एवं मिलकर सफाई व्यवस्था में कमी होने पर तत्काल अवगत कराये एवं नगर निगम के कंट्रोल रूम के नम्बर 7311180390 पर शिकायत दर्ज करायें। सफाई व्यवस्था उत्तम रहे इस हेतु महानगर की महिलाएं भी अपना अमूल्य योगदान दें कि सफाई कर्मियों को प्रतिदिन घर से निकलने वाले कूड़े को दे दे एवं सड़क पर कूड़ा कचरा न फेके। गोरखपुर में उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित रहेंगी तो करोना वायरस से हम गोरखपुरवासी बचे रहेंगे। बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, डा0 आर0एन0 सिंह, डा0 के0आर0 सिंह, डा0 चन्द्र भान यादव, अपर नगर आयुक्त डी0के0 सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, उप सभापति अजय राय, पूर्व उप सभापति जितेन्द्र सैनी, देवेन्द्र कुमार गौड़ पिन्टू, राधेश्याम रावत, सन्तराज शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र तिवारी, मन्तालाल यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, धमेन्द्र सिंह, अजय कुमार ओझा,मु0 आरिफ सिद्दीक़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ