कुशीनगर: कसया-पडरौना मार्ग पर स्थित बैरिया चौराहे पर शनिवार भोर में एक ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया डिपो की बस पडरौना की तरफ जा रही थी। दुर्घटना में एक मार्निंग वॉकर की भी मौत हो गई।
कसया क्षेत्र में नेशनल हाइवे 28बी पडरौना रोड पर कसाडा चौक पर शनिवार की 4 बजे भोर में रोडवेज बस को बाईपास से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी । इसके बाद भागने के प्रयास में ट्रक चालक ने एक मॉर्निंग वाकर को रौंद दिया। ट्रक का पहिया ब्रस्ट होने के बाद गाड़ी छोड़ क्लीनर के साथ फरार हो गया। हादसे में दो बस यात्रिओ की भी मौत हो गई है। बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायलोंं को गोरखपुर मेडिकल कालेज तो सामान्य घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।
देवरिया डिपो की बस गोरखपुर से चलकर कसया से पडरौना जा रही थी। कसाडा चौक पर बाइपास मार्ग से अचानक आए बालू लदे ट्रक ने गुजर रही बस के बीचोबीच में ठोकर मार डिब। ठोकर इतनी तेज थी कि बस पलट गई। उसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने के फिराक में लग गया। उसने करीब आधा दर्जन गुमटीयों को तोड़ते हुए पैदल टहल रहे थाने के गांव बेलवा रामयस निवासी 50 वर्षीय कमरुद्दीन अंसारी पुत्र दाउद अंसारी को कुचल दिया। मौके पर ही मौत हो गई। इसी दैरान ट्रक का आगे का एक पहिया फट जाने पर ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने तत्काल बस से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा। इनमें से गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय नंदू यादव पुत्र बलई, की मौत हो गई। एक मृतक बस यात्री की पहचान अभी नही हो पाई है। 40 वर्षीय रामकिसुन पुत्र विश्वनाथ, 40 वर्षीय राजा बाबू धनहा बिहार व एक अज्ञात सहित चार को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया।
जबकि सामान्य रूप से घायल 35 वर्षीय अविनाश धर द्विवेदी पुत्र आंनद धर द्विवेदी निवासी पथरौली पडरौना कोतवाली, 25 वर्षीय बालक पुत्र भरत निवासी सपहा थाना कसया, 43 वर्षीय मो. मारूफ पुत्र इस्लाम निवासी पडरौना सरदार पटेल नगर व 23 वर्षीय रफीक पुत्र साकिर निवासी कस्तूरवा थाना पटहेरवा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मार्ग से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर रास्ता आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें