महापौर ने लगातार तीसरे दिन सैकड़ो मजदूरों को खिलाया खाना



      गोरखपुर:महापौर सीताराम जायसवाल के सहयोग से धर्मशाला बाजार में लगातार तीसरे दिन जारी रहा जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य। ज्ञात हो की लाकडाउन के दौरान धर्मशाला क्षेत्र में रहने वाले लगभग दो सौ मजदूर,रिक्शा व ठेला चालक  व अन्य दैनिक कामगार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये इस स्थिति को देखते हुये महापौर सीताराम जायसवाल ने अपने स्वयं के संसाधन से लाकडाउन रहने तक उनसभी के भोजन की जिम्मेदारी उठायी है। महापौर के इस सेवा भाव को देखते हुए धर्मशाला बाजार के पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठीलाल अपने दर्जनभर सहयोगियों के साथ सुबह और शाम में भोजन कराने में जुट गये हैं। 


टिप्पणियाँ