नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वयं संभाला मोर्चा, शहर के विभिन्न इलाकों में कराई फागिंग




गोरखपुर:नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी ने आज फागिंग टीम को लीड करते हुए खुद मोर्चा संभाला और गोरखपुर के विभिन्न वार्डों में अपनी मौजूदगी में फागिंग कराई।इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके फागिंग करने वाली टीम का औचक निरीक्षण भी किया और स्थानीय लोगों से फागिंग के संबंध में पूछा स्थानीय लोगों की संतुष्टि भरी प्रतिक्रिया मिलने के बाद उन्होंने फागिंग टीम को शाबाशी दी।उन्होंने बताया कि वह शहर के 35 वार्डों में रोज़ फागिंग कराई जा रही है। 


टिप्पणियाँ