नौसड़ पहुँचे दिल्ली से हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर, कोई 3 दिनों से है भूखा , कोसो दूर पैदल चलना पड़ा
गोरखपुर :नौसड़ में दिल्ली से हजारो की सँख्या में दिल्ली में दिहाड़ी पे काम करने वाले मजदूर पहुँचे।
वही नौसड़ पुलिस चौकी पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा लोगो की लाइन बनाकर थर्मल स्क्रीनिंग नाम व पता लिख रही थी ताकि उनके घर पहुचने पर वहां जांच टीम उनकी पहचान कर सके।
नौसढ़ चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह मय फ़ोर्स के साथ इस दौरान मुस्तैदी के साथ डटे हुए है और खाली बस को फिर चौराहे को पार कर आगे यात्रियों को गंतव्य स्थान तक भेजने का काम कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें