नवजात की हत्या में विभाष्‍म और नाबालिग मां के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


       गोरखपुर:पीपीगंज के एक गांव में दुष्कर्म कर नाबालिग को मां बनाने और पैदा हुए नवजात की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। वहीं इस मामले में नाबालिग मां का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज हो गया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने वही बयान दोहराया है, जो उसने पुलिस को दिया था। 
उधर, चार्जशीट में पुलिस ने नाबालिग मां पर हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में आरोपित बनाया है तो विभाष्म पर दुष्कर्म, पॉक्सो, आपराधिक साजिश रचने, हत्या की धारा लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की गई है। विभाष्म और नाबालिग की मां को जेल में तो नाबालिग को बालिका सुधार गृह में रखा गया है। 
31 जनवरी को हत्या कर फेंके गए नवजात के शव के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 22 फरवरी को आरोपित नाबालिग और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया था। 26 फरवरी को मुख्य आरोपित विभाष्म सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को कस्टडी में लेकर मेडिकल की प्रक्रिया पूरी कराई। डॉक्टर की ओर से एक मार्च को मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय में रिपोर्ट भेजी गई। फिर कोर्ट में बयान की तारीख मंगलवार को होली के दिन तय कर दी मगर पुलिस ने सोमवार को ही कोर्ट से अनुमति मिलने पर 164 का बयान दर्ज करा दिया।
एसओ कैंपियरगंज निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि कोर्ट में नाबालिग मां का बयान दर्ज हो चुका है, चार्जशीट भी भेजी जा चुकी है। डीएनए रिपोर्ट आते ही उसे भी कोर्ट दाखिल कर दिया जाएगा। 


टिप्पणियाँ