गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के रोहूआ,डोहरिया बाजार निवासी हरिलाल की गाहासाड़ पुल के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह ट्रैक क्रास कर रहे थे पैर फिसलने से गिर गए उसी बीच आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहुआ,डोहरिया बाजार निवासी 65 वर्षीय हरिलाल निषाद रेलवे से रिटायर्ड होकर घर पर ही रहते थे। वर्तमान में गंभीर बीमारी से पीड़ित थे डॉक्टर ने उन्हें सुबह टहलने के लिए कहा था, रोजाना सुबह गाहासाड़ पुल तक टहलने जाते थे। शुक्रवार की सुबह भी टहलने निकले थे कि पुल के नीचे का रास्ता खराब होने के कारण वापसी में रेलवे लाइन को पार कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि रेल की पटरी पर पैर सरक गया जिससे लाइन पर ही गिर गए और चोट लग गई वह रेलवे लाइन को पार नही कर सके। कम सुनाई देने के चलते उसी दौरान आ रही ट्रेन के हार्न के नहीं सुन पाए और ट्रेन से काटकर उनकी मौत हो गई। हरिलाल तीन पांच बच्चों के पिता थे इनमें तीन बेटे और दो बेटिया हैं। बेटियों की शादी हो गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें