बहुत तेजी से बढ़ा संक्रमण


       लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार की सुबह जारी रिपोर्ट के बाद यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। मुरादाबाद में 18 और कोरोना पॉजिटिव मिले है,जबकि कानपुर में कोरोना के नए 14 नए मामले सामने आए हैं। सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से हॉट स्पॉट कुली बाजार के 7 हैं और सात अन्य हॉट स्पॉट के रहने वाले हैं। 14 में से 5 पांच मदरसा के छात्र हैं और बिहार के रहने वाले हैं। वहीं लखनऊ के केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में अब तक 164  लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके  हैं।
इससे पहले शनिवार को कोरोना के 125 नए मरीज सामने आए। इनमें अकेले लखनऊ के ही 56 हैं। इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 974 तक पहुंच गई है। इनमें से 574 तब्लीगी जमात के लोग हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 49 जिले हैं। शनिवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 


टिप्पणियाँ