बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आज से खुलेगा आरटीओ कार्यालय


         गोरखपुर:सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में बीएस-4 मानक के वाहनों के पंजीकरण के लिए आरटीओ कार्यालय को शुक्रवार से चंद दिनों के लिए खोला जाएगा। गुरुवार को पंजीकरण से जुड़े कर्मचारियों के वाहन पास की औपचारिकता पूरी कर ली गई। 31 मार्च तक बिके बीएस-4 मानक के करीब 7000 वाहनों का पंजीकरण लंबित है। पंजीकरण के बाद कार्यालय बंद कर दिया जाएगा। पंजीकरण को छोड़कर किसी प्रकार का अन्य काम नहीं होगा।
बीएस-4 मानक की गाड़ियों की बिक्री की छूट 31 मार्च तक ही थी। लॉक डाउन के चलते 31 मार्च तक बिके वाहनों का रजिस्ट्रेशन लटका हुआ है। पूरे प्रकरण को लेकर आटो सेक्टर के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में वाद दाखिल किया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आरटीओ कार्यालय खोलकर 31 मार्च तक बिके वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश के सभी आरटीओ को पत्र लिखकर औपचारिकता पूरी करते हुए रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉक डाउन के मानकों का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। वाहनों के बिक्री के अनुक्रम में ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आरटीओ कार्यालय की तरफ से पंजीकरण से जुड़े कर्मचारियों का पास आदि बनवा लिया गया है। इस दौरान 7000 से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता पूरी होगी।
परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में बीएस-4 के 31 मार्च तक बिके वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार से कार्यालय खोला जाएगा। इस दौरान लाइसेंस, परमिट, रिनीवल आदि किसी प्रकार के अन्य कार्य नहीं होंगे। दो से तीन दिन में रजिस्ट्रेशन का काम समाप्त होते ही कार्यालय बंद कर दिया जाएगा। 


टिप्पणियाँ