गोरखपुर:गोरखनाथ इलाके की रहने वाली भाजपा की महिला नेता ने पति पर उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पहले तो समझा-बुझाकर विवाद शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो पति को रात भर थाने में बैठाए रखने के बाद मंगलवार को शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
हालांकि पति-पत्नी का विवाद उजागर होने के बाद भाजपा नेता ने पति पर किसी तरह का आरोप लगाने से इन्कार करना शुरू कर दिया है, लेकिन गोरखनाथ इंस्पेक्टर ने शांति भंग में चालान करने की बात स्वीकार की है।
लॉकडाउन में जहां हर कोई घर में रह रहा है वहीं भाजपा महिला नेता रोज ही बाहर जा रही थीं। घर में रहने पर भी वह अक्सर फोन से बात करती रहती थीं। पति को एक तो उनके घर से बाहर जाने और दूसरे घर में रहने पर फोन पर लोगों से बातचीत करने में व्यस्त रहने पर एतराज था। हालांकि भाजपा नेत्री का कहना था कि पार्टी के निर्देश पर वह लोगों की मदद करने के लिए बाहर जाती हैं। उनका तर्क था कि जनसेवा से जुड़े होने की वजह से घर में रहने पर भी उन्हें लोगों से बात करनी पड़ती है।
इसको लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुए विवाद ने सोमवार को गंभीर रूप अख्तियार कर लिया। भाजपा महिला नेता ने पुलिस बुला ली। उनकी शिकायत पर पति को हिरासत में लेकर पुलिस थाने चली गई। इसके बाद पूरे दिन सुलह-समझौते की कोशिश होती रही लेकिन भाजपा महिला नेता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं। आखिरकार उनके पति को सोमवार की रात थाने में गुजारनी पड़ी। हालांकि भाजपा नेता ने उत्पीडऩ के संबंध में उन्होंने तहरीर नहीं दी। इसलिए मंगलवार को पुलिस ने उनके पति को शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें