गोरखपुर, गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के परमपूज्य पिताजी के असमायिक ब्रह्मलीन होने पर " अपराध निरोधक कमेटी " गोरखपुर के उपाध्यक्ष श्री पुष्पदन्त जैन जी के अध्यक्षता में मीडिया के माध्यम से गहरा शोक ब्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि इनकी क्षति अपूरणीय है ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में इस महान कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।इस अवसर पर डॉ हरि शंकर श्रीवास्तव,इंदल सिंह,डॉ एस चन्द्रा,शत्रुघन कसौधन,अचिन्त्य लाहिड़ी, अशोक अग्रवाल,कनक हरि अग्रवाल ने भावभिनी श्रधांजलि अर्पितकी है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें