दिल्‍ली में कोरोना से मरे युवक के घर की कुशीनगर में हो रही तलाश 


       कुशीनगर : लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल दिल्ली में कुशीनगर के कोरोना पॉजि‍टिव युवक की मौत हो गई। सोमवार को यह खबर कुशीनगर जिला प्रशासन को मिली तो उसके घरवालों की तलाश शुरू हो गयी। उसका पता कसया, कुशीनगर लिखा हुआ है। वार्ड या गांव की जानकारी न होने से पुलिस को उसका घर खोजने में परेशानी हो रही है। अब पुलिस सभी प्रधानों और सभासदों की मदद ले रही है।
इस सूचना से कसया क्षेत्र में खलबली मच गई है। दोपहर बाद पुलिस को यह सूचना मिली कि 27 वर्षीय हरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश नामक युवक लोकनायक जेपी अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसे बीते 15 अप्रैल को वहां भर्ती किया गया। 13 दिन चले इलाज के बाद 27 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में मृतक का पता कसया, कुशीनगर दर्ज था। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के अस्पताल से सूचना मिलने के बाद परिवार की तलाश की जा रही है। पता अस्पष्ट होने के कारण दिक्कत आ रही है। पुलिस अपने अपने क्षेत्र में पता कर रही है। 


टिप्पणियाँ