बस्ती : देश में कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन के बीच जहां शादी आदि कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं, वहीं बस्ती जिले में रुधौली तहसील के सरैया गांव के पुरवा सैथवलिया गांव में एक शादी संपन्न कराई गई है। न बैंड बाजा, न ताम-झाम, न नाते-रिश्तेदारों का हुजूम और न ही प्रीतिभोज, बस आठ से दस लोगों के बीच पूरे विधि विधान से शादी हुई। दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग मास्क लगाए हुए थे।
इस शादी के लिए प्रशासन की तरफ से लडके के पक्ष सें दो गाड़ी का पास जारी किया गया जिसमे सवार होकर गिने चुने लोग पहुंचे। मास्क पहनकर हाथ मे सैनिटाइजर लिए वर - वधु ने रस्में पूरी की । सोमवार को सुबह दुल्हन विदा भी हो गई।
जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सरैया ग्राम पंचायत के पुरवा सैथवलिया गांव निवासी राम किशुन की बेटी कुमारी रंजू की शादी बस्ती जिला के परसुरामपुर थाना क्षेत्र के रुधौरा निवासी राम दुलारे चौरसिया के पुत्र रामजी के साथ तय हुई थी।
इस क्रम में 26 अप्रैल की शाम को दूल्हा रामजी के साथ चार बाराती वाहन से सैथवलिया गांव पहुंचे। सादे समारोह में वर और वधू पक्ष के मात्र आठ-दस लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया गया। पूरे विधि विधान से शादी कराई गई।
दूल्हा और दुल्हन भी लगाए थे मास्क
मास्क तो सभी लगाए हुए थे। मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस बनाकर दूल्हा-दुल्हन बैठे और पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि -विधान से शादी कराई गई। इस दौरान सभी का आवभगत किया गया। यह विवाह पूरे तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें