दुकानें खोलने की छूट सुन सड़क पर निकले लोग, प्रशासन का आदेश- 3 मई तक नहीं मिलेगी कोई रियायत


       गोरखपुर : गृह मंत्रालय की तरफ से कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने की छूट दिए जाने संबंधी सूचना पर शनिवार की सुबह तमाम लोग सड़कों पर निकल पड़े। इनमें ज्यादातर दुकानों के मालिक और वहां काम करने वाले थे। प्रशासन की सख्ती के बाद पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने इन्हें समझाकर घर भेजा। वहीं कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के साथ ही तहसील क्षेत्रों में सभी एसडीएम ने यह स्पष्ट किया कि तीन मई तक लॉकडाउन में कोई नई रियायत नहीं दी गई है। पूर्व की ही तरह लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। लोग अपने घरों में ही रहें। वर्तमान में तीन तरह की छूट को छोड़कर लॉकडाउन के दूसरे फेज यानी तीन मई तक कोई नई छूट नहीं दी जा सकती। इनमें सरकार दफ्तर खोलने, विकास परियोजनाएं और मनरेगा के काम शामिल हैं। तीन मई के बाद ही परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रशासन कुछ सेवाओं में छूट देने पर विचार करेगा।


टिप्पणियाँ