गिट्टी मिक्चर ट्रक से अज्ञात युवक को लगा ठोकर ,मौत


         गोरखपुर : चिलुआताल थानाक्षेत्र के ग्राम चिउटहा  स्थित लोटेरेटो विद्यालय के  पास  जा रही गिट्टी मिक्चर ट्रक  UP34T2217 की ठोकर से पैदल चल रहे युवक की  मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस मृतक  के  शिनाख्त के प्रयास में लग गयी है। 


टिप्पणियाँ