हाटा बुजुर्ग गांव में डीएम एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण



      गोरखपुर : दिल्ली से गोरखपुर  पहुचे बाबूलाल 50 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी हाटा बुजुर्ग थाना उरूवा को कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती करा दिया गया है। पूरे गांव को नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर कराया गया जिस का निरीक्षण करने जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता बाबूराम के गांव पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि बाबूराम के संपर्क में आए हुए सभी लोगों को गांव के प्राथमिक स्कूल पर क्यूरोटिन किया  जाए वैसे तो बाबूराम के साथ दिल्ली से आने वाले  दोनों व्यक्तियों को क्यूरोटिन कल ही कर दिया गया था  लेकिन एहतियातन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन करें ग्रामीणों व आम लोगों से डीएम एसएसपी ने अपील की। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव भी रहे मौजूद। 


टिप्पणियाँ