*कासगंज अपडेट: गोली कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्यारे को पनाह देने वाले 4 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
▪️काशगंज। पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया है।
▪️उसके पास से घटना में कारित कट्टा भी बरामद की गयी है
▪️2 घंटे मेहनत की तलाशी के बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ है।
▪️वही आरोपी को मकान में पनाह देने के आरोप में 4 लोग भी गिरफ्तार हुए है।
▪️आज सुबह गांव के ही दिव्यांग युवक देव किशन उर्फ मोनू पुत्र रजनीकांत ने गांव की महिला जामवती में उसके दरवाजे पर तमंचे से एक के बाद एक कई गोलियां मारी।जिससे महिला की मौत हो गई।
▪️वारदात को पड़ोसियों ने देखने के बाद उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को मिली।कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।
इस संबंध में मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जमीन के विवाद में दिव्यांग युवक ने महिला को तमंचे से गोली मार दी, आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें