खेत में हाइटेंशन तार से टकरा गई कम्‍बाइन मशीन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत


      बस्‍ती: रुधौली थाना क्षेत्र के बभनी मिश्र में कंबाइन से गेहूं काटते वक्त अचानक 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बभनी मिश्र के प्रधान वीरेन्द्र कुमार चौधरी की कंबाइन को शाहजहांपुर जनपद के भटदेऊरा पृथ्वीपुर निवासी राजबहादुर पुत्र कल्याण सिंह चला रहा था।
गुरुवार को प्रेमचंद्र के खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। मशीन को बीच में रोक कर रेडीवाटर साफ करने लगा। अचानक कंबाइन का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से छू गया। हादसे में राजबहादुर बुरी तरह झुलस गया। कुछ ही देर में काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जानकारी होने पर भाग कर पहुंचे प्रधान ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे तत्काल संतकबीरनगर जिले के पीएचसी सेमरहिवा लेकर जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही राजबहादुर ने दम तोड़ दिया। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजबहादुर तीन मार्च को अपने भाई के साथ शाहजहांपुर से बभनी मिश्र गांव में गेहूं के फसल की कटाई के लिए कंबाइन चलाने आया था।


टिप्पणियाँ