*एक सप्ताह बाद फिर से लिया गया जाएगा नमूना*
गोरखपुर:उरुवा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बेटे और उसके साथ दिल्ली से आए दोनों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बेटा और दोनों व्यक्ति 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन है। एक सप्ताह बाद फिर से तीनों का नमूना लिया जाएगा। यह जानकारी बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने दी है।
हाटा बुजुर्ग के जिस व्यक्ति जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ है। उसकी हालत अब तक पहले से बेहतर बताई जा रही है। उसके साथ आए हसिलभार और साई बुजुर्ग में अब तक कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले है। डॉक्टरों का मानना है कि करीब एक सप्ताह बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।
क्योंकि शुरुआती दो से तीन दिनों में लक्षण नहीं दिखते है। कम से कम एक सप्ताह अधिकतम 14 दिन बाद। लेकिन अगर इम्युनिटी मजबूत होगी, तो लक्षण 14 से 28 दिनों के बीच में दिखते हैं। इसलिए सबको कम से कम 14 दिनों तक क्वारंटीन किया गया है। प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि अब तक राहत की बात यह रही है कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें