महापौर ने की अपील नगर को स्वच्छ रखने में सफाईकर्मियों का सहयोग करें लोग



        गोरखपुर: महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम सदन हाल में नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त डी0के0 सिन्हा,अनिल कुमार सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी के साथ नगर निगम, गोरखपुर के कार्यरत सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट(ग्लब्स, मास्क एवं सैनेटाइजर) का वितरण किया गया। महापौर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सामग्री सुपरवाइजर के माध्यम से वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट वितरित किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वे कार्य स्थल पर जब भी उपस्थित हो तो उनका प्रयोग करते हुए पाये जाए।  महापौर ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जहाॅ सभी लोग अपने-अपने घरों में रह रहे हैं वही हमारे कर्मचारी अपने जान को जोखिम में रखकर नगर में सफाई का कार्य निरन्तर कर रह हैं। महानगरवासियों से अनुरोध है कि कर्मचारियों से सौहार्दय पूर्ण वातावरण में सफाई कार्य में सहयोग करें।  कूडा उठने के बाद पुनः कूडा सड़क पर न फेके जब कर्मचारी घर में पहुॅचे तो उसके ठेले में घर में रखे डस्टबिन से कूडा डाल दे। 


टिप्पणियाँ