गोरखपुर: प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के समस्त महापौरों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग बैठक सायंकाल आहूत की गयी थी जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महापौर सीताराम जायसवाल से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये गये जिसमे प्रमुख रूप से सड़क के किनारे सोने वाले वाले व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर आदि ऐसे लोगों की चिन्हित करके उनकी सूची तैयार करायी जाए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उनमें राशन आदि का वितरण कराया जाए।
यह भी निर्देश दिया गया है कि राशन वितरण की दूकान एवं बैंक में सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं किया जा रहा है इस हेतु आवश्यक होगा कि प्रशासन से वार्ता करके उस क्षेत्र में निवास करने वाले कार्यकर्ता के माध्यम से राशन एवं बैंक में भी सोशल डिस्टेन्स का पालन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाए।
भा0ज0पा0 महिला कार्यकर्या एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से फेश कवर तैयार कर महानगर के प्रत्येक नागरिक में वितरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
आरोग्य सेतु एप्प को ज्यादा से ज्यादा डाऊनलोड कराया जाए तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में जनता को डोनेशन देने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
महानगर के अन्तर्गत एक मेडिकल हेल्प लाईन नम्बर भी बनाया जाए जिससे जनता को घर बैठे आवश्यक दवा आदि पार्षद के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।
महापौर द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि गोरखपुर महानगर में विभिन स्थानों पर स्वचलित हैण्डवाश मशीन लगाया गया है साथ ही महानगर को दो जोन में विभक्त करते हुए दो स्थान क्रमशः किराना अतिथि भवन एवं संस्कृति पब्लिक स्कूल भवन को राहत सामग्री हेतु बनाया गया है मीडिया के माध्यम से हेल्प लाईन नम्बर जारी किया गया है जहाॅ भी सूचना प्राप्त होती है अपने वाहन के माध्यम से आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है तथा मेडिकल कालेज में कार्यरत सफाई कर्मी एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है जिससे वह स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कतव्यों का निवर्हन कर सके।
उक्त बैठक में महापौर सीताराम जायसवाल के साथ उप सभापति अजय राय, राजन सिंह उर्फ राजा बाबू, सत्यम सिंह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें