मण्डलायुक्त ने किया कान्हा उपवन एवं फलमंडी का निरीक्षण



       गोरखपुर । मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने आज महेवा स्थित सब्जी मण्डी एवं फल मण्डी का निरीक्षण कर भीड़भाड़ की स्थिति को देखा। इस दौरान वहां पर कम भीड़ होने पर संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये तथा मण्डी में आने वाले थोक व्यापारी तथा उनके कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क लगाये और लागों को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक करें।
इसके उपरान्त उन्होंने कान्हा उपवन का भी निरीक्षण कर गायों के रखरखाव एवं चारे आदि के बारे में जानकारी ली तथा कान्हा उपवन की साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीआइजी राजेश डी मोदक उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ