मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए 12 नमाज़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


            महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में बड़हरा बरईप गांव में बुधवार की रात मस्जिद में भीड़ एकत्र कर नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
*पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़*
रात में बड़हरा बरईप गांव की मस्जिद में भीड़ एकत्र होने की सूचना पर एसएचओ विजय राज सिंह फोर्स के साथ पहुंचें। पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गया। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपित निकल गए। इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने बड़हरा बरईप गांव निवासी जकाउल्लाह, कादिर, बैदुल्ल, मजहरुद्दीन, शकील अहमद, मोहम्मद फैसल खान, मोहम्मद इरफान खान, अनस खान, मजिबुल्लाह, कलाम, जमील खान, मोहम्मद इसदर के खिलाफ 144 के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन किया। एपिडेमिक एक्ट (महामारी अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर शांतिभंग में संयोजन कर दिया। एसएचओ ने कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ कर लॉकडाउन को ब्रेक किया गया। जांच में पता चला कि किसी भी व्यक्ति ने फ़ंक्शन नहीं किया था। सभी पर कोरोना जैसी महामारी फैलाने का आरोप है। 


टिप्पणियाँ