गोरखपुर।सब्जी विक्रेता की असमय हुई मौत की खबर का संज्ञान लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट/ सभापति मंडी अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा मंडी समिति के अध्यक्ष अवध गुप्ता,संजय शुक्ल महामंत्री फ़िरोज़ राईन,निरीक्षक अंकुश श्रीवास्तव,और मंडी समिति के स्टाफ की मदद से मृतक के परिवार को 50000 rs की आर्थिक सहायता घर जाकर प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी मदद(पारिवारिक लाभ योजना,विधवा पेंशन) हेतु उनके documents भी लिए गए।
मंडी समिति के समस्त आढ़तियों एवं स्टाफ द्वारा उक्त शोकाकुल परिवार की मदद की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें