चौरी चौरा, अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसिल प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा हिन्दू युवा सम्राट परम् पूज्य उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री
योगी आदित्य नाथ जी के पिता जी श्री आनंद सिंह बिष्ट जी का निधन की खवर सुन कर स्तब्ध हूँ यह अत्यंत पीडादायक एवं विचलित करने वाला समाचार है। वे एक स्वतंत्रता सेनानी एवं कर्मठ समाजसेवी तथा समर्पित राष्ट्रभक्त थे। एक सरल स्वभाव सहजता तथा सादगी के स्वरूप व्यक्ति थे धार्मिक प्रविर्ती के कारण ईश्वर एवं अध्यात्म में परम विश्वास था। उत्तराखंड ग्रामीण क्षेत्र की पृष्ठिभूमि वाले इस महान व्यक्ति में सादगी विनम्रता तथा सदैव जनमानस की सहायता की तत्परता एवम आकुलता रहती थी।इनके गोलोकगमण से जो रिक्ति उत्पन्न हुई है वह एक अपूरणीय क्षति है। मैं अपनी तरफ से तथा अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल चौरी चौरा एंव चौरी चौरा की समस्त व्यापारी गण की तरफ से अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हू की आदरणीय मुख्य मंत्री जी एवं उनके द्वारा विस्मृत किये गए उनके शोक संतप्त परिवार को संबल तथा उस दिब्यत्मा को सद्गति प्रदान करे ओम शांतिः शांतिः
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें