गोरखपुर : पड़ोसी जिले में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले की पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। शहर के अंदर बिना जांच के कोई भी इधर-उधर नहीं जा पा रहे हैं।
ऐसे में देवरिया बाईपास के पास पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां एक गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। गाड़ी रोकने पर अंदर बैठे लोग बहस करने लगे। मौके पर मौजूद रामगढ़ ताल एसओ राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने गाड़ी से झंडा उतरवा दिया।
इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नियम सबके लिए बराबर है लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें